Sometimes we feel sad and want to express our sadness. So Sad Shayari is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we are having a large collection of Sad Shayari in Hindi on this page.
ये भी अच्छा है सिर्फ सुनता है,
यारों दिल 💖 अगर बोलता तो कयामत हो जाती ।
लोग बातें दिल 💝की करते हैं लेकिन,
मोहब्बत आज भी चेहरे 👫 से ही शुरू होती है ।
हमेशा के लिए रखलों ना मुझे पास 👫अपने,
कोई पूछे तो बता देना की किरायेदार है दिल 💞 का ।
वक्त चाहे कितना भी बदल जाए लेकिन
मेरी मोहब्बत तुम्हारे लिए कभी नहीं बदलेंगी ।
लोग आज कल मेरी खुशी का राज पूछते है
इजाजत हो तो तुम्हारा नाम बता दु 😍😘💑?
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क 💏💘 हो गया.
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे ।
प्यार में छोटी छोटी गलतियों को माफ कर देना चाहिए
क्यूंकी गलती तुम्हारी हो या मेरी रिश्ता तो हमारा है ना ।
अपनी कलम से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते
हम से #प्यार 💏💗 करते हो ।
झुक के तेरे आगे ये इकरार करती हु
मैं तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करती हु ।
तू ही मेरा प्यार है
तू ही मेरी बंदगी
तू ही मेरा ख्वाब है
तू ही मेरी ज़िंदगी 💝💟।
तू मेरी Baby 👧 मे तेरा Shona 👦
डरती क्यूँ है पागल
तुजकों तो मेरा ही है होना 💞.
उसकी एक मुस्कान पर 😇
हम होश गवा बैठे हम होश मे आने ही वाले थे
वो फिर से मुस्कुरा बैठे 💏।
मोहब्बत 💕मे झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी ढल जाता है चाँद के लिए ।
फर्क तो अपनी अपनी सोच मै है जनाब।।!!
वरना दोस्ती 👫 भी मोहब्बत से कम नहीं होती ।।!!
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते है,
जब आप होते है तो होश कहाँ होते हैं ।
उस चाँद को बहुत गुरूर है
की उसके पास नूर है
अब मे उसे कैसे समजाऊँ
मेरे पास कोहिनूर है ।
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम 👧के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ 💘।
ए दिल ये तूने कैसा रोग लिया ..
अपनों को भुलाकर,
गैर को अपना मान लिया ।
इतनी फिक्र तो मेरी भी नहीं करता 😍😘
ये दिल 💖💝 जितनी फिक्र तेरी 👸करने लगा है ।
0 Comments