मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | Motivational Quotes in Hindi | Motivational thoughts in hindi [ Part 3 ]
Inspirational Motivational Quotes in Hindi on Success:- आज हम आपके साथ कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स (प्रेरणादायक विचार) Motivational Quotes & Thoughts in Hindi शेयर करेंगे जिन्हें अगर आप अपने निजी जीवन में implement करेंगे तो निश्चित ही आप सफलता (Success) की ओर बढ़ेंगे।
आप मेहनत तो कर रहे है लेकिन सफलता की तरफ जाते दिखाई नहीं दे रहे इसकी क्या वजह हो सकती है, इसकी वजह है किस्मत आपको आजमा रही है की आप कितना सह सकते है, आपके अन्दर कितनी हिम्मत है। आज के इन Inspirational Quotes & Thoughts को पढने के बाद आप काफी Motivate होंगे।
हारता वो है जो शिकायत
बार-बार करता है और
जीतता वो है जो
कोशिश हजार बार करता है .
अपने दर्द को ताकत
में बदलो,
आंसुओ में नहीं यही दर्द
आपको
सफल बानायेगा ।
हर कष्ट
तुम्हें एक संदेश देता है
और
यही संदेश तुम्हारा जीवन बदल
सकता है ।
Idea होना कोई बड़ी बात
नहीं है,
उस पर Action लेना बड़ी
बात है ।
लोग साथ दें
या ना दें अगर आप
खुद का साथ देंगे तो
आपको जितने से कोई नहीं रोक
सकता ।
चाहे कथा, कहानी हो या
जिंदगी हो संघर्ष
हमेशा हीरो के जीवन में ही
होता है ।
किसी के साथ
Time Waste करने करने से
अच्छा है,
वो Time अपने सपने को
पूरा करने में Invest करो ।
बाद में पछतावा करने से
अच्छा है
एक बार जी जान लगा कर
कोशिश कर ली
जाए ।
अगर अपना परिचय खुद
देना पड़े
तो समझ लीजिए अभी
सफलता दूर है ।
कुदरत ने हम सबको हीरा ही
बनाया है,
बस शर्त ये है की जो घिसेगा
वही चमकेगा.
" समझदार बनीए "
गुस्से मे लिया गया
कोई भी निर्णय
सही नहीं होता.
अगर सफलता हासिल करना
चाहते हो तो
समय के
महत्व को समझना पड़ेगा.
सफलता के लिए लक्ष्य
पर ध्यान केंद्रित
करना है
बाधाओ पर नहीं.
वो अपना Whatsapp Status
अच्छा लगते रहेंगे
तुम अपने Life का Status अच्छा
बनाने में लगे रहना ।
सफल होने के लिए सफलता
की इच्छा,
असफल के भय से अधिक
होनी चाहिए ।
और आर्टिकल पढने के लिए निचे क्लिक करे :
Motivational Quotes in Hindi And Thoughts of Life in Hindi [ Part 1]
Motivational Quotes in Hindi And Thoughts of Life in Hindi [ Part 2]
0 Comments